भदोही, नवम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। भदोही विधानसभा के बूथ संख्या 411 जमुआं, परसीपुर में गुरुवार को एसआईआर फार्म भरा गया। बीएलओ के साथ समाजवादी पार्टी के संतोष कुमार यादव ने भी फार्म का वितरण कराते हुए उसे भरवाने का काम किया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएलओ के साथ पार्टी के बूथ लेबल एजेंट को भी काम करने के लिए अनुरोध किया था। जिसे निर्वाचन विभाग के अफसरों ने मान लिया। पार्टीजनों एवं ग्रामीणों से आह्वान किया कि अपने-अपने बीएलओ से मिलकर एसआईआर फार्मों को प्राप्त करके उसे भरें। एक प्रति बीएलओ को दें जबकि दूसरी प्रति खुद के साथ रखें। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने फार्म को भरा। इस मौके पर मुलायम सिंह, प्रदीप कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...