कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के बटबंधुरी गांव में सोमवार को बिजली बिल समाधान कैंप का आयोजन जेई जैनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करते हुए विभाग ने सवा लाख से अधिक की वसूली उपभोक्ताओं से किया। जेई जैनुद्दीन ने बताया कि बटबंधुरी गांव में आयोजित किए गए कैंप में उपभोक्ताओं ने बिजली अधिक होने, मीटर रीडिंग गड़बड़ आने समेत कई प्रकार की समस्याओं के बारे में बताया। इस पर मौके पर कर्मचारियों को भेजते हुए कुल 23 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराया गया। समस्या का समाधान होने पर संबंधित उपभोक्ताओं ने अपने लंबित बिल जमा करते हुए 1.37 लाख की अदायगी की। इस दौरान उपभोक्ताओं को सरकार की विभिन्न बिल छूट योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। गांव में समाधान मिलने पर स्थानीय लोगों ने कैंप को सरा...