भदोही, फरवरी 23 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां स्थित बीपीएमजी स्कूल में शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा दी जाए इसके प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति माता-पिता का गंभीर होना पड़ेगा। बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें ताकि कक्षा में पढ़ाई जाने वाले विषयों की अच्छी तैयारी हो सके। इस मौके पर फरीन, प्रदीप चौरसिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...