गढ़वा, जून 17 -- रमना, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की सफलता के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के लिए तिथि और स्थल का निर्धारण किया गया है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के आदिम जनजाति बाहुल्य पांच गांवों में विशेष कैंप आयोजित किया जाना है। उसके तहत 18 जून को सपही गांव के लिए पंचायत भवन बहियार कला में कैंप का आयोजन किया गया है। उसी प्रकार 19 जून को बरहिया के लिए हाई स्कूल बरहिया में, 21 जून को अतियारी के लिए मध्य विद्यालय अतियारि में, 24 जून को केरवा मानदोहर के लिए मध्य विद्यालय केरवा में और 26 जून को जिरूआ गांव के लिए नव प्राथमिक विद्यालय जिरुआ में कैंप का आयोजन किया गया है। बीडीओ विकास पांडेय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य चयनित आदिम जनजाति बहुल गांव के ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ से अच्छादित कर उन्हें विकास की म...