बागपत, नवम्बर 8 -- डीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को सरकार की बहुउद्देशीय लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम की उपस्थिति में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन किए गए। डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर नगर पालिका के गांधी पार्क में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान बहुउद्देशीय लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर, एसडीएम मनीष कुमार यादव,अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ वरुण तोमर, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र तेवतिया, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र मंडोला, नेमचंद, अविनाश, दिनेश कुमार, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...