मेरठ, जून 7 -- सीसीएसयू कैंपस के योग विज्ञान विभाग में शनिवार को योग जागरुकता कार्यक्रम में शहरवासियों ने योगाभ्यास किया। योग पार्क में समन्वयक प्रो.राकेश कुमार शर्मा, जगदीश राघव, सोमवीर सिंह, केपी सिंह, शैल, सोम मिलन एवं सरित अग्रवाल ने किया। योगाचार्य अमरपाल ने कहा कि ज्ञान सबसे बड़ा मित्र है और अहंकार सबसे बड़ा शत्रु। उन्होंने प्रतिभागियों केा आसन एवं प्राणायाम कराया। इसमें सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, हनुमान आसन, पक्षी आसन, नाड़ी शोधन प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। प्रो.वैशाली पाटिल, शालिनी धामा, डॉ.संतोष, एवं अनुज बैसला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...