मेरठ, जून 7 -- मेरठ। सीसीएसयू कैंपस के योग विज्ञान विभाग में शुक्रवार को योग जागरुक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.रतन दहिया, प्रो.वैशाली पाटील, उमेश जैन, योगेंद्र यादव, भारत भूषण एवं राजकुमार त्यागी ने किया। संचालन अनुज बैंसला ने किया। योगाचार्य अमरपाल ने साधकों को वैदिक मंत्रों के साथ योग सत्र में सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, बद्धकोड आसन, नाड़ी शोधन प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया। शहर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों ने योगाभ्यास किया। सुभारती नर्सिंग कॉलेज में वर्कशॉप मेरठ। पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस और राष्ट्रीय फोरेंसिक मेडिसन दिवस पर फोरेंसिक मेडिसन के साथ क्लिनिकल नर्सिंग प्रैक्टिस थीम पर कार्यक्रम हुआ। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, आईएएमएलई अध्यक्ष प्रो.आदर्श कुम...