मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आइटीआइ संस्थान परिसर में व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 123 अभ्यर्थियों को का चयन किया गया। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला ने बताया कि सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद गुजरात के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कैंपस प्लेसमेंट में लभग 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार आदि के बाद कंपनी ने 123 अभ्यर्थियों का चयन किया। प्लेसमेंट प्रभारी नटराज नारायण दीक्षित,अजीत कुमार, शिव कृष्णा एवम अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...