मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में शनिवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान रुद्रा टोयटा द्वारा सेल्स मैनेजर, सीआरएम, एचआर, अकाउंटेंट सहित अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए एवं एम.कॉम पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने उनकी योग्यता, कौशल तथा विभाग द्वारा किए जा रहे करियर-उन्मुख प्रयासों को स्पष्ट रूप से दर्शाया। इसमें 15 विद्यार्थियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया। इस अवसर पर एमबीए पाठ्यक्रम के निदेशक प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वि‌द्यार्थियों को इससे एक अवसर मिला है। डीन प्रो. सैयद आले मुज्तबा ने विभाग के सभी शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधा...