आगरा, फरवरी 14 -- ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में क्रोमा कैंपस प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। सॉफ्टवेयर डेवलपर और परीक्षण के साथ-साथ विभिन्न सॉफ्टवेयर और आईटी से संबंधित प्रोफाइल के लिए छात्रों का चयन किया। चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी ने 19 छात्रों को शार्ट लिस्ट किया। प्लेटमेंट अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में कई कंपनियां छात्रों के चयन के लिए अवसर प्रदान करेंगी। कंपनी ने भविष्य में उपयोगी सहयोग के लिए ईशान कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन भी साझा किया। संस्था के निदेशक डॉ. पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार एसके सिंह, डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा, विनीत अरोड़ा, सुरभि श्रीवास्तव आदि ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...