रिषिकेष, सितम्बर 19 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव का कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में चुनाव में किस्मत आजमाने वाले छात्र-छात्रा 22 सितंबर से पर्चा खरीद सकेंगे। 27 सितंबर को मतगणना के साथ ही इसी दिन छात्रसंघ अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। वहीं, कैलेंडर सार्वजनिक होने के बाद शुक्रवार को कैंपस में चुनावी पारा भी चढ़ा नजर आया। प्रत्याशियों के समर्थन में छात्र-छात्राओं की नारेबाजी से कैंपस दिनभर चुनावी शोरगुल में ही डूबा नजर आया। चुनाव को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई समेत अन्य संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राएं जोश में दिखे। उन्होंने संभावित प्रत्याशियों के साथ कॉलेज में सुबह से लेकर दोपहर तक पक्ष में छोटी-छोटी रैलियां निकालीं। छात्र-छात्राओं के प...