बागेश्वर, अगस्त 21 -- बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीडी पांडे कैंपस की समस्याओं को लेकर मुखर हुई है। छात्रों ने निदेशक को समस्याएं गिनाई और उनका निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को अभाविप ने बीडी पांडे कैंपस के निदेशक को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कैंपस में सीट वृद्धि नहीं हो सकी है। जिसके कारण सुदूरवर्ती गांवों से आने वाले विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के सपने साकार नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र सीट बढ़ाने की मांग की। प्रवेशित नवीन विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय से पुस्तकें प्रदान करने की मांग की। अंक तालिका सुधार करने और सभी कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से करने को कहा। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान हरेंद्र दानू, पंकज कुमार, भावना, हरीश, मेघा, मुन्ना, भरत, उमेश, ललित, सुमित, दिव्या, शिवान...