आरा, फरवरी 1 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी समाजशास्त्र विभाग में पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। विभागाध्यक्ष एवं समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अवध बिहारी सिंह ने कहा कि हमें स्वयं से समाज की ओर पर्यावरण जागरूकता की जरूरत है। पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024- 26 के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जागरूकता रैली निकाली। शिक्षक मनीष कुमार, डॉ रीना कुमारी, डॉ. रवि शंकर सिंह और शोधार्थी निर्मल कुमार निर्मोही एवं साध्वी सिंह ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं ने परिसर एवं विभाग की छत की साफ -सफाई की। मौके पर छात्र एवं छात्राओं में कृति कुमारी, पार्वती कुमारी , खुश्बू कुमारी, आकांक्षा कुमारी, काजल कुमारी , प्रभात कुमार सिंह , गुड़िया कुमारी ,प्रीति कुमा...