प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के कटरा रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को दो निजी कंपनियों की ओर से कैंपस इंटरव्यू हुआ। इसमें विभिन्न ट्रेड के 180 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। साक्षात्कार के माध्यम से कंपनी के प्रतिनिधियों ने 80 अभ्यर्थियों का चयन किया है। नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को कंपनी की ओर से सुलतानपुर में कैंपस इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू में आईटीआई कॉलेज के सत्येन्द्र मौर्य, अशोक कुमार बतौर सहायक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...