बरेली, अगस्त 18 -- मीरगंज। आमौर के अमित मौर्य की हल्द्वानी में हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार रात में भारी संख्या में लोगों ने रसूलपुर गांव से मीरगंज तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की। कैंडल मार्च में हुई नारेबाजी को लेकर क्षेत्र के ब्राहमण समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। रविवार को ब्राहमणों का एक प्रतिनिधिमंडल सीओ और एसओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कैंडल मार्च में शामिल कुछ लोगों पर ब्राहमणों के खिलाफ नारेबाजी कर अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ...