हजारीबाग, अप्रैल 25 -- दारू प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किये गये हमले के विरोध में भाजपा टाटीझरिया मंडल के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च भाजपा कार्यालय से निकल कर टाटीझरिया चौक से दुर्गा मंडप तक गया। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर मार्च को समाप्त किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, महामंत्री संतोष मंडल, राजू यादव, महेश अग्रवाल, राजेश यादव, उपेंद्र पांडेय, परमेश्वर प्रसाद यादव, अरूण सिंह, रजनीकांत चौधरी, झुनझुन गुप्ता, अधीरचंद्र तिवारी, सूरज साव, कौलेश्वर मिश्रा, गणेश गोप, भूदेव राम, नारायण साव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...