हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बड़कागांव प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 26 हिंदुओं की हत्या किए जाने को लेकर बड़कागांव के प्रबुद्ध जनों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं घटना की कड़ी निंदा की है। मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुवार देर शाम बड़कागांव सूर्य मंदिर से लेकर बड़कागांव मुख्य चौक, दैनिक बाजार, कुशवाहा मुहल्ला, थाना रोड व अन्य चौक-चौराहों तक कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि जल्द से जल्द आतंकवादियों का खात्मा किया जाए और पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, आजसू के...