जौनपुर, दिसम्बर 23 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में हुए नरसंहार के विरोध में शुक्रवार की शाम नगर में आक्रोश और शोक का माहौल देखने को मिला। शाम 5 बजे सम्राट पैलेस से कैंडल मार्च की शुरुआत हुई, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचा। मार्च में काफी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और युवाओं ने भाग लिया। मार्च का नेतृत्व पूर्व सभासद नितेश सेठ ने किया। सभी के हाथों में मोमबत्तियां थीं और वे शांति व मानवता के समर्थन में नारे लगा रहे थे। गांधी तिराहे पर पहुंचकर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नरसंहार में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर डॉ. परमजीत सिंह, कवलजीत सिंह गब्बर, चंदन केसरी, राजेश सिंह, विजय कुमार मौर्य सहित अनेक लोग शामिल रहे।

हिंदी ह...