मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) , बिहार इलेक्शन वाच व एक्शन फार एकाउंटेंबल गवर्नेस (आग) के संयुक्त तत्वावधान में मेरा वोट मेरा बिहार अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के गांधी संग्रहालय में शनिवार संध्या किया गया। कार्यक्रम में स्वयं मतदान करने व अपने आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए हस्ताक्षर कर संकल्प लिया । कैंडल जलाकर 11 को मतदाता करने की अपील की गई। एडीआर प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने,अच्छे और सच्चे उमीदवार को चुनने के लिए मतदाताओं से वोटिंग की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...