प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। प्रयागराज के कैंट हॉस्पिटल में अब न्यूरो का भी इलाज होगा। मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी जैसे इलाज के लिए अस्पतासल प्रबंधन नई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉ. रवि प्रसाद की मदद लेगा। न्यूरो सर्जन हर शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मरीजों का टेलीफोन के जरिए इलाज करेंगे। हाल ही में कैंट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज शुरू हुआ है। कैंसर का पहला ऑपरेशन एक महिला का हुआ। कई मरीजों को कीमोथेरेपी भी की गई है। कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन लखनऊ के एक निजी अस्पताल से करार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...