वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के लिए सोमवार को 10 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए। अब किसी भी प्लेटफार्म की ओर जाने से पहले इनसे होकर गुजरना होगा। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि अबतक मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म नं. की ओर जानेवाले मार्ग पर ही मेटल डिटेक्टर लगा था। सोमवार को नए फुट ओवरब्रिज के दोनों छोर पर चार-चार मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। एक मेटल डिटेक्टर को बैग स्कैनर मशीन के पास लगवाया गया है। एक अन्य मेटल डिटेक्टर पुराने पुल पर लगाया गया है। सभी से यात्रियों की स्कैनिंग शुरू हो गई। हर मेटल डिटेक्टेर के पास फोर्स भी मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...