वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर तीन और प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इनमें एक द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ और दो तृतीय प्रवेश द्वार (मालगोदाम) की ओर बनेंगे। यहां रोपवे और रेलवे स्टेशन को इंट्रीग्रेटेड कर री-डेवलपमेंट प्लान बनाया जा रहा है। यह जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। वह शनिवार को कैंट स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से मुखातिब थे। भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में वाराणसी से रोज 150 ट्रेनों का आवागमन होता है। इसकी क्षमता चार से पांच सौ करने के उद्देश्य से कैंट, बनारस और काशी स्टेशन को जोड़कर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की ट्रेनें बनारस स्टेशन से बनकर चलेंगी। जबकि काशी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएग...