वाराणसी, जुलाई 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के नए यात्री हाल स्थित पैनल कक्ष में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। इससे केबल जल गया। हालांकि 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। एडीआरएम बृजेश कुमार यादव और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता भी पहुंचे। नए यात्री हाल में लगे एस्केलेटर के पास पैनल रूम है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12.45 बजे एक यात्री ने कक्ष में धुआं उठता देखकर मुख्य टिकट निरीक्षक संजय सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीआईटी जनार्दन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव, राजहंस सोनकर, डिप्टी एसएस सिविल सार्जन, बिजली विभाग के जेई सीएस तिवारी पहुंच गए। पहले विद्युत आपूर्ति रोकी गई और अग्निशामक उपकरण से आग पर काबू पा लिया गया। संयोग ही रहा कि आग विकराल नहीं हो पाई अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...