रुडकी, अगस्त 13 -- कैंट बोर्ड स्कूल में मेगा टिंकरिंग डे उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत ने किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब में नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत डैल टेक्नोलॉजी और लर्निंग लिंक फाउंडेशन के निर्देश में इसका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमें अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता है। इस दौरान सुभाष सिंह, राजीव कपिल, रविंद्र कुमार राय, सचिन कन्नौजिया, तालिब मलिक, विशाल कन्नौजिया, सूरज सैनी, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...