वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिन में 11.50 बजे लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसी कड़ी में सूबे के सभी रीजनल बस अड्डों से 20-20 नई बसें रवाना की गईं। कैंट बस अड्डे से भी कैंट, काशी और चंदौली डिपो को 20 बसें भेजी गईं। फूल-मालाओं से सजी 15 बसों को बैढ़न, गोरखपुर, सोनौली, प्रयागराज, लखनऊ आदि रूटों पर भेजा गया। जबकि पांच पीडीडीयू नगर, चंदौली, चकिया, धानापुर, कमालपुर और सैयदराजा तक गईं। इस रूट पर रोडवेज की बसें संचालित होने से आम लोगों को लाभ मिलेगा। दरअसल, चंदौली के विभिन्न स्थानों के लिए अब तक रोडवेज की कोई सेवा नहीं थी। हालांकि कुछ जगहों के लिए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) की सिटी बसें (डीजल बसें) चलती थीं, जो क...