देहरादून, मार्च 17 -- मानसरोवर कॉलोनी बल्लुपुर में कैंट विधायक सविता कपूर ने सोमवार को नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, पूर्व मंडल मंत्री संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, कुलदीप विनायक, किरण नौटियाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विधायक सविता कपूर का आभार व्यक्त किया। सविता कपूर ने उम्मीद जताई कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जनजीवन अधिक सहज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...