प्रयागराज, जुलाई 26 -- छावनी परिषद की ओर संचालित कैंट हाईस्कूल में राष्ट्रीय शूटिंग रेंज शुरू हो गया है। यह जानकारी स्कूल के कोऑर्डिनेटर कैप्टन एके सिन्हा ने दी। शुक्रवार को छावनी परिषद की ओर से संचालित चार विद्यालयों की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने बताया। विद्यालयों को रक्षामंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बच्चों की ओर से मीडिया पर आयोजित लघु नाटिका का मंचन रहा। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में वीडी शुक्ला ने धन्यावाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...