प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। न्यू कैंट कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सुष्मिता घोष ने सोमवार देर रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति आशीष कुमार घोष सेना में कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक घटना के समय आशीष घर से बाहर थे। वहीं महिला पांच वर्षीय बेटी के साथ कॉलोनी में रहती थी। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस व फारेंसिक की टीम ने कमरे की जांच पड़ताल की। मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...