मेरठ, मई 4 -- मेरठ। कैंट बोर्ड की ओर से अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान शनिवार को जारी रहा। घोसी मोहल्ला में अवैध डेयरी पर कार्रवाई की गई। यहां लगे सबमर्सिबल को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया। डेयरी संचालकों ने टीम का विरोध किया। शनिवार को अभियान में राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, सफाई अधीक्षक वीके त्यागी व सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार शामिल रहे। कैंट के डेयरी संचालकों ने डीएम को ज्ञापन देकर जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...