मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। कैंट बोर्ड की टीम ने मंगलवार को लालकुर्ती क्षेत्र में अवैध डेयरियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र में चल रही 12 अवैध डेयरियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बुधवार को भी अभियान जारी रहेगा। कैंट बोर्ड प्रवक्ता जयपाल सिंह तोमर का कहना है कि मेरठ कैंट क्षेत्र को डेयरी मुक्त बनाया जाएगा। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर मंगलवार को टीम क्षेत्र में अवैध डेयरियों पर बुलडोजर चलाने पहुंची। कुछ दिन पूर्व इन सभी डेयरियों को कैंट बोर्ड ने मुनादी कराकर चेतावनी दी थी। टीम के पहुंचते ही लालकुर्ती बकरी मोहल्ले में हड़कंप मच गया। डेयरी संचालकों ने पशुओं को खुला छोड़ दिया। पशु इधर-उधर भागने लगे। डेयरी संचालक दो दिन की मोहलत मांगते रहे, लेकिन कैंट बोर्ड के सफाई अधीक्षक वीके त्यागी ने कहा कि पहले ही च...