आगरा, नवम्बर 28 -- आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया आगरा कैंट स्टेशन पर शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोग चेकिंग टीम को देखकर भागने लगे। टीम ने सभी को पकड़कर जुर्माना वसूला। इस दौरान 240 बिना टिकट यात्रियों से 1.72 लाख रुपए तथा 300 अनियमित यात्रा कर रहे यात्रियों से 1.45 लाख रुपये सहित कुल 540 यात्रियों से 3.17 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर यात्रा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...