साहिबगंज, अप्रैल 30 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल के आयुष्मान केंद्र स्थित कैंट में टोटी नहीं बदलने पर क्लर्क मो. सत्तार को जमकर फटकार लगाए। सीएस ने कहा कि यह कैंट मरीजों के लिए लगाया गया है, न कि पानी बर्बाद करने के लिए। आदेश के बाद भी अबतक टोटी क्यो नहीं बदला गया है? इसके चलते भारी मात्रा में पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। इसके बाद सीएस सदर अस्प्ताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित एसएनसीयू वार्ड का जायजा लेते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग हसन से आवश्यक जानकारी हासिल की। सीएस ने एसएनसीयू वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछताछ करते हुए कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए कई सुझाव दिए । प्रसूता वार्ड में मरीजों को दवा से लेकर खाने पीने से संबंधित कई जानकारी ली। बा...