बरेली, सितम्बर 13 -- जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही फुटबॉल लीग के पांचवें दिन दो मुकाबले होने थे। फुटबॉल छात्रावास की टीम को सुब्रतो कप चैंपियनशिप में भाग लेने जाना पड़ा। इसके चलते शुक्रवार को केवल मुकाबला कैंट एफसी व एमईएस के बीच हुआ। सचिव मून रॉबिंसन ने बताया कि मुकाबले में कैंट एफसी के सुखराम ने तीन खिलाड़ियों को छकाकर 18 गज का जोरदार शॉट लगाया, जिसको एमईएस का गोलकीपर समझ ही नहीं पाया और गोल हो गया। कैंट एफसी ने 1-0 से बढ़त दिला दी। इसी बीच 29वें मिनट में कैंट एफसी के अनुभव ने गोलकर 2-0 से बढ़त दिलाई। मुकाबले में कैंट एफसी के रजत ने एक गोल, अनुभव ने तीन गोल, साहिल ने एक, सुखराम ने एक कुल छह गोल किए। अंत में एमईएस के संस्कार ने गोलकरके स्कोर 1-6 किया। इस मुकाबले में कैंट एफसी ने एमईएस को 6-1 से हराकर तीन अंक...