कानपुर, मई 31 -- कानपुर। कैंट सार्वजनिक अस्पताल में 100 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन यूनिट शनिवार को चालू हो गई। इसका उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी और बिग्रेडियर शब्बरुल हसन, कैंट सीईओ स्टीफन पीडी ने किया। पेटीएम के सीएसआर फंड से यह प्लांट लगवाया गया है। ऑक्सीजन यूनिट के चालू होने से कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने में यह प्लांट वरदान साबित होगा। सांसद ने अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। चालू डायलिसिस यूनिट की कार्यशैली देख उसकी सराहना की। कंपनी के डिप्टी मैनेजर आरीज यासीन किदवई ने कहा कि भविष्य में कैंट स्कूलों में कंप्यूटर और लैपटॉप दिए जाएंगे। यहां विधायक मो. हसन रूमी, लखन ओमर, अभिषेक बिंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...