लखनऊ, अक्टूबर 4 -- नगराम, संवाददाता। नगराम में शराब ठेके की कैंटीन संचालक से कुछ लोगों ने मारपीट कर तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नगराम के दक्खिन टोला निवासी सत्यम के मुताबिक वह समेसी बाजार में अंग्रेजी शराब ठेके में कैंटीन चलाता है। आरोप है कि शुक्रवार रात समेसी निवासी सतगुरु जबरन कैंटीन के अंदर आकर शराब पीने लगा। विरोध करने पर सतगुरु अपने चार अन्य साथियों के गाली गलौज करते हुए उसको पीटने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...