बुलंदशहर, जून 27 -- खानपुर। नगर स्थित देशी शराब ठेके के निकट स्थित कैंटीन के संचालक ने ग्राहक से समान के अंकित मूल्य से अधिक रुपए मांगे, जिसे न देने पर उसने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी। ग्राहक पर लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। घटना की जांच के लिए पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की घटना फर्जी निकली। बुधवार शाम नगर निवासी एक युवक देश शराब कैंटीन पर कुछ सामान लेने गया था। इसी दौरान संचालक ने समान पर अंकित मूल्य से अधिक पैसे मांग लिए। अधिक पैसे ना देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में कैंटीन संचालक ने ग्राहक से मारपीट करते हुए पुलिस को सूचना देकर लूट का आरोप लगाया दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में युवक से ज्यादा पैसे लेने का विवाद सामने आया। पुलिस ने कैंटीन संचालक को मौके से हिरासत में लेकर शांत...