अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा की अनाज मंडी में कैंटीन संचालक के पुत्र ने धान बेचने आए दाउदपुर के किसान को पीटकर घायल कर दिया। किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दाउदपुर के किसान विपिन कुमार पुत्र देवराज सिंह ने बताया कि वह मंडी में अपने धान बेचने लाया था। मंगलवार सुबह अचानक गाय खुले पड़े धान को खाने लगी, जिसे विपिन ने आरोपी की हटाया, आरोप है कि तभी वहां कैंटीन संचालक का पुत्र आ गया, जो गाय को हटाने पर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर विपिन को पीटकर घायल कर दिया। विपिन के मुताबिक जो गाय धान के ढेर पर नुकसान कर रही थी। वह कैंटीन संचालक थी। वहीं विपिन का डाक्टरी परिक्षण करा जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...