बरेली, मई 6 -- फतेहगंज पश्चिमी। गांव मकड़ी खोय के चंद्रहास गत दो अप्रैल को धनेटा फाटक के पास सरकारी शराब की दुकान के पास स्थित कैंटीन में पानी की बोतल खरीदने गए। आरोप है कि कैंटीन मालिक ने पानी की बोतल के निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे मांगे। विरोध पर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में दो सेल्समैन शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कराने सीएचसी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...