मथुरा, अप्रैल 26 -- वृन्दावन से ड्यूटी कर लौट रहे कैंटीन कैशियर को अज्ञात युवकों ने वृंदावन रोड पर गोली मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर हमलावरों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव जावरा के खण्ड हैंद निवासी रिंकू (32) चौधरी वृन्दावन में प्रेम मंदिर के समीप बीकानेर वाला कैंटीन पर कैशियर के रूप में नौकरी कर रहा है, जहां से कैंटीन से ड्यूटी करने के बाद देर रात गांव वापस जाता है। गुरुवार देर रात करीब वह पोंटून पुल पार कर बाइक से जैसे ही बुर्जा मोड़ के सामने गौशाला के समीप आया, तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने रिंकू पर गोली चला दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके कूल्हे में लगी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल रिंकू को सीएचसी मांट पर भर्ती कराया। उसकी हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्प...