हापुड़, नवम्बर 8 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थिनर से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर थिनर फैल गया और आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा। हादसे में कैंटर चालक घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सड़क को साफ कराकर यातायात को फिर से शुरू कराया। जानकारी के अनुसार, गुजरात से थिनर लेकर अमरोहा जिले के गजरौला की ओर जा रहा कैंटर शनिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट पहुंचा, तभी अचानक एक बाइक सवार उसकी गाड़ी के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कैंटर चालक भवर सिंह ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और वाहन पलट गया। पलटते ही सड़क पर थिनर फैल गया और हाईवे-9 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही गढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच...