हापुड़, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कैंटर से 35 पशु बरामद किए। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि पशु मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हापुड़ की ओर से आ रही है कैंटर की पुलिस टीम ने रोककर जांच की तो उसमें ठूंसकर 35 पशु भरे मिले। पुलिस ने वाहन चालक बागपत के मरकज मस्जिद निवासी कैफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पशुओं को अठसैनी की पशु पैठ से डासना स्थित एक मीट फैक्ट्री में लेकर जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पशु स्वामी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बरामद पशुओं को नियमानुसार सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की ज...