बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर कैंटर से टकरा कर पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि कैंटर चालक समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार की सुबह पिकअप वाहन खुर्जा से माल उतारकर गाजियाबाद लौट रहा था। कोतवाली देहात क्षेत्र में ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी के पास हाईवे किनारे कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से पिकअप वाहन टकरा गया। हादसे में पिकअप वाहन चालक रवि कुमार(38वर्ष) पुत्र बाबू सिंह निवासी साहिबाबाद(गाजियाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैंटर सवार सुरेन्द्र कुमार(30वर्ष) पुत्र किशनलाल निवासी भावना चौक पानीपत (हरियाणा) और चालक शिवम कुमार(28 वर्ष) पुत्र बुद्धसागर निवासी बिदनौर थाना रूरा जनपद (कानपुर देहात) घायल हो गए। हादसे की सूचना पर देहात पुलिस ने म...