नोएडा, नवम्बर 3 -- दनकौर, संवाददाता। बिलासपुर कस्बे के पास सिकंदराबाद रोड पर रविवार की रात कैंटर की टक्कर से कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। जानकारी अनुसार कार के आगे एक कैंटर चल रहा था। कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर को लौट रहे थे। दनकौर पुलिस ने ...