हापुड़, नवम्बर 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर सरावा अड्डे के पास चल रहे गन्ने के कोल्हू से अज्ञात चोर ने पहले ट्रैक्टर की बैट्रा चोरी कर लिया। फिर पास में ही दूसरे कोल्हू से 60 किलोग्राम शक्कर से भरा कट्टा चोरी कर लिया। वारदात को अंजाम देते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम नंगौला निवासी अंकित त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका सरावा अड्डे से ग्राम नंगौला को जाने वाले रास्ते पर कोल्हू है। 11 नवंबर की रात उसके कोल्हू से चोरों ने ट्रैक्टर का बैट्रा चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि एक सफेद रंग की कैंटर कोल्हू के पास आकर रुका। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतरा। वह पहले ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर कैंटर में रखता है, फिर बेधड़...