हाथरस, दिसम्बर 5 -- कैंटर व ट्रक की भिड़ंत में दो घायल - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड गढ़ी बलना के निकट देर रात को हुआ हादसा - हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड गढ़ी बलना के निकट देर रात को कैंटर व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव गढ़ी बलना के निकट एक कैंटर और ट्रैक्टर में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक दीपू राघव निवासी भोजपुर थाना सकरौली जिला एटा और कैंटर चालक राजेश पुत्र मुलायम सिंह निवासी कहेना, थाना बलबन जिला एटा के पैर में चोट लग गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पत...