बुलंदशहर, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र में सीएनजी कैंटर में अचानक आग लगने से गाड़ी, उसमें भरे बिस्कुट जल गए। आग से गाड़ी के सिलिंडर में विस्फोट होने की आशंका को लेकर मार्ग से होकर गुजर रहे वाहन चालकों में भय का माहौल हो गया। आग पर काबू पाए जाने तक वाहन चालक सड़क के दोनों ओर रूक गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। नगला सवा कुचैला मैनपुरी निवासी चालक नीरज सिंह ने बताया कि गे्रटर नोएडा स्थित फैक्टरी से वह अपनी सीएनजी कैंटर में बिस्कुट लेकर सुल्तानपुर जा रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे सिकंदराबाद क्षेत्र में दनकौर रोड पर फरीदपुर गेट के पास गाड़ी से अचानक आवाज आने लगी। उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे रोक कर देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। डायल 112 पर उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना द...