सहारनपुर, जून 9 -- बेहट बेहट थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रही दो सगी बहनों को अनियंत्रित कैंटर ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि दूसरी को अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर जमा भीड़ ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कैंटर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी है। हादसा रविवार की साय करीब चार बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव गंदेवड़ चौराहे के पास हुआ है। बताया कि इल्ताफ नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ भीख मांगने खाने का काम करता है, जो फिलहाल मिर्जापुर कस्बे में गोल्डन पैलेस के पास सड़क किनारे झोपड़ी बनकर रह रहा है। रविवार को यह परिवार गंदेवड नहर में नहा रहा था। इसी बीच इल्ताफ की दो बेटियां सात वर्षीय मंतशा व पांच वर्षीय सना कुछ...