मुरादाबाद, मार्च 1 -- काशीपुर मार्ग पर ग्राम लालपुर बराही के नजदीक शुक्रवार रात्रि उत्तराखंड के काशीपुर की दिशा से आ रहे केंटर वाहन व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से केंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के ग्राम कांदली निवासी भूरा 40 वर्ष शुक्रवार की देर रात काशीपुर से कैंटर वाहन लेकर अलीगंज मार्ग पर आ रहा था, तभी थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर बराही के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से उसके वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए भिजवाया। गंभीर रूप से घायल भूरा की शनिवार को उपचार के दौरान म...