रुद्रपुर, जनवरी 27 -- सितारगंज। युवक को टक्कर मारने वाले कैंटर चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम देवनगर शक्तिफार्म के मुन्नाजीत मंडल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 जनवरी को उनका भाई संजीत मंडल खटीमा में दवाई लेने गया था। शाम को सितारगंज महाराणा प्रताप चौक के निकट कैंटर ने भाई को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनका भाई हल्द्वानी के डॉ़ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती था। 22 जनवरी को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद के मंगलवार को तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...