फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- टूंडला में वाहन के इंतजार में खड़े एक युवक को कैंटर चालक ने रौंद दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हेमन्त बाबू पुत्र सतीष निवासी नगला महादेव जिला आगरा ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि मेरा भाई पुष्पेन्द्र बन्ना कट नगला महादेव की पुलिया के पास आगरा जाने के लिए वाहन का इंतजार सड़क पर कर रहा था। तभी कैन्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एफएच हास्पीटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित भाई ने थाने में दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...